कौंच के बीजों का इस्तेमाल प्राचीन काल से आयुर्वेदिक दवाईयाँ बनाने के लिए होता आ रहा है।आयुर्वेद ग्रंथों में इसको कपिकच्छु के नाम से जाना जाता है ।इस औषधीय बीज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा पुरुषों की यौन कमजोरी को दूर करने और शरीर की कोशिकाओं को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है ।आयुर्वेद में कौंच के बीज को पुरुषों की यौन कमजोरी को दूर करने वाली सबसे उपयोगी औषधि बताया गया है ।अगर आपके शरीर में शुक्रणओं की कमी हो गयी है या फिर आपके वीर्य की गुणवत्ता कम हो गयी है तो आपके लिए कौंच के बीजों का सेवन उपयोगी साबित हो सकता है ।यह एक प्राकृतिक पौधा है जो भारत में मैदानी भागी में झाड़ी के रूप में विकसित होता है ।इस पौधे की टहनियाँ पत्तियों के साथ जमीन की तरफ झुकी होती हैं इसके बैंगनी रंग के फूलों के अंदर बहुत सारे फल लगे होते हैं ।कौंच के पौधे से प्राप्त पत्ते ,फूल ,फल ,जड़ और छाल का उपयोग प्राचीन काल से ही अनेक रोगों की रोकथाम के लिए होता आ रहा है। कौंच के बीज के अंदर फाइबर ,प्रोटीन ,गैलिक एसिड ,ग्लूथियोंन और टैनिक एसिड जैसे गुणों की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो पुरुषों के शरीर में शुक्रणओं की कमी नहीं होने देते और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं ।

व्याख्या- इस श्लोक में कहा गया है कि कौंच बहुत ज्यादा आयु को बढ़ाने वाला ,मधुर और तीखे रस से युक्त ,शरीर को सुडोल बनाए रखने वाला ,गुरु ,वात दोष को संतुलित रखने वाला ,शरीर का बल बढ़ाने वाला और वात ,पित्त ,कफ को संतुलित रखने वाला होता है ।

संदर्भ- भावप्रकाश निघण्टु ,(गुडुच्यादिवर्ग ),श्लोक -१३० ।

आइये जानते हैं कौंच के गुणों के बारे में:

* टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने में सहायक:--खराब दिनचर्या और गलत खान पान की वजह से आप अपने शरीर को नुकसान पहुँचा लेते हैं जिसके कारण आपका शरीर अनेक बिमारियों से ग्रसित हो जाता है है ।टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के कारण पुरुष भविष्य में बाप बनने से वंछित रह जाते हैं ।अगर आप नियमित रूप से कौंच के बीज का चूर्ण सुबह खाली पेट देसी गाय के दूध के साथ सेवन करते हैं तो यह प्रयोग आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन्स की मात्रा को कम नहीं होने देता जिसकी वजह से पुरुष और महिलाओं की यौन शक्ति बनी रहती है ।इस प्रयोग का रोजाना सेवन पुरुषों की नपुंसकता को दूर करने और महिलाओं की टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी को पूरा करने में बहुत फायदेमंद साबित होता है इसके अलावा यह प्रयोग आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है ।

पुरुषों के लिए फायदेमंद:--आज के समाज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में पुरुषों में यौन संबंधी समस्याएँ आना सामान्य सा हो गया है ।इन सभी समस्याओं को आयुर्वेद के द्वारा दूर किया जा सकता है ।पुरुषों के अंदर पाई जाने वाली बिमारियों ,लिंग की कठोरता का कम होना ,शीघ्रपतन ,स्वप्नदोष ,सेक्स इच्छा का खत्म होना और वीर्य का पतला आदि के अंदर कौंच के बीज का सेवन लाभदायक साबित हो सकता है।अगर आप कौंच के ५ से ६ बीजों को देसी गाय के १ गिलास में अच्छे से उबालकर उस दूध का नियमित रूप से सेवन करते हैं तो यह प्रयोग आपकी सेक्स समस्याओं को जल्दी दूर करने में सहायक होता है ।आयुर्वेद में यह प्रयोग वीर्य की गुणवत्ता को बढ़ाने का सबसे उत्तम उपाय माना गया है ।

महिलाओं के लिए लाभदायक:--महिलाओं से संबंधित हर बिमारियों में कौंच का पौधा लाभदायक साबित होता है ।इसके बीज का चूर्ण रोजाना सेवन करना महिलाओं की मासिक चक्र से संबंधित हर समस्या को दूर करने में मददगार होता है ।यह चूर्ण महिलाओं के गर्भाशय को मजबूत रखने में काफी उपयोगी होता है इसके साथ साथ यह प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में भी सहायक होता है ।इसके नियमित सेवन से महिलाओं में हार्मोन की मात्रा बहुत तेजी से बढ़ती है जो महलाओं में गर्भधारण के लिए सहायक होता है ।यह प्रयोग महिलाओं में मासिक चक्र अनियमितता ,सफेद पानी और प्रदर की समस्याओं को बहुत जल्दी दूर कर देता है ।

एंटीऑक्सीडेंट गुण अच्छी नींद लेन में सहायक:--कौंच के बीज के अंदर पाए जाने वाले आवश्यक गुणों में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। एक शोध के अनुसार यह गुण आपके शरीर में रक्त संचार को दुरुस्त रखता है और रक्त को शरीर की कोशिकाओं में जमने नहीं देता।अगर आप नियमित रूप से रात को सोने से पहले १ गिलास देसी गाय के गुनगुने दूध के साथ कौंच के बीज के चूर्ण सेवन करते हैं तो यह प्रयोग आपको अच्छी नींद लेन में सहायक होता है इसके साथ साथ यह आपकी उम्र बढ़ाने में भी लाभदायक साबित होता है ।

मांसपेशियों को रखे मजबूत:--कौंच का बीज आपके शरीर में डोपामाइन की मात्रा को बढ़ाने में सहायक होता है जिसकी वजह से आपके शरीर की मांसपेशियाँ स्वस्थ और बीमारी से सुरक्षित रहती हैं ।अगर कौंच के बीज का चूर्ण तैयार करके उसको सुबह खाली पेट देसी गाय के दूध के साथ रोजाना सेवन किया जाए तो यह आपके शरीर का सौंदर्य बढ़ाने के साथ साथ आपके शरीर की मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने में भी सहायक होता है।

मधुमेह को रखे संतुलित:--एक अध्यन के अनुसार बताया गया है कौंच के बीज के अंदर एंटीडाइबिटीज जैसे अनेक महत्वपूर्ण गुण पाए जाते हैं जो शुगर की मात्रा को बढ़ने नहीं देते और उसको संतुलित बनाए रखने में सहायक होते हैं।इसके उपयोग करने का तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कौंच के बीज का चूर्ण तैयार कर लेना चाहिए और उसको सुबह बिना कुछ खाए पिए देसी गाय के दूध के साथ १ महीने तक सेवन करने से आपकी शुगर बढ़ने की समस्या खत्म हो जाती है और आपकी शुगर का संतुलित बना रहता है ।

त्वचा रोगों में असरदार:--आज कल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में और हानिकारक वातावरण की वजह से आपके शरीर की त्वचा का खराब होना सामान्य सी बात है परन्तु इन परेशानियों पर ध्यान न देना आपकी त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकता है ।आपकी त्वचा के ऊपर हानिकारक संक्रमण की वजह से त्वचा के अनेक रोग विकसित हो सकते हैं।अपनी त्वचा को रोगों से बचाए रखने के लिए आपको कौंच के बीजों का चूर्ण नियमित रूप से सेवन करना चाहिए यह आपको सोरायसिस और एक्जिमा जैसी बिमारियों से सुरक्षित रखता हैं।

Author's Bio: 

DR. Vikram Chauhan, MD - AYURVEDA is an expert Ayurvedic practitioner based in Chandigarh, India and doing his practice in Mohali, India. He is spreading the knowledge of Ayurveda Ancient healing treatment, not only in India but also abroad. He is the CEO and Founder of Planet Ayurveda Products, Planet Ayurveda Clinic and Krishna Herbal Company. For more info visit our website: http://www.planetayurveda.com